पीलीभीत में 45 साल की कोरोना पॉजिटिव मिली महिला

पीलीभीत में 45 साल की कोरोना पॉजिटिव मिली महिला। 
कुछ दिन पहले ही मक्का से उमरा कर आई थी महिला। 
37 लोगो के दल के साथ आई थी महिला। 
लक्षण के बाद लखनऊ सेम्पल भेजा था। 
रिपोर्ट आने पर कोरोना की पुष्टी हुई। 
पीलीभीत में ही चल रहा इलाज।
अन्य 36 लोगो को भी कोरोनटाइन किया गया।